शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य के होनहार बच्चो को शिल्ड ओर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया…
आज दिनांक 15/11/2020 दिन रविवार मौहल्ला कुरेशी अमजद इदरीसी एडवोकेट के मकान पर एक प्रोग्राम अंजुमन इदरीसीया अमरोहा रजिस्टर्ड के बैनर तले शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य के होनहार बच्चो को शिल्ड ओर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और अंजुमन इदरीसीया के नई टीम का गठन किया गया जिसमें मिर्ज़ा अथर बेग इदरीसी को ज़िला अध्यक्ष वसीक अहमद इदरीसी को नायब सदर ओर ज़िला सचिव अबुल कलाम ओर एडवोकेट अमजद इदरीसी को नगर सचिव वसीम अहमद इदरीसी को नायब सदर कोषाध्यक्ष सज्जाद इदरीसी मौहम्मद आरिफ को प्रवक्ता एडवोकेट काशिफ इदरीसी कानूनी सलाहकार बिलाल बेग इदरीसी सुहैल इदरीसी मौहम्मद सलीम सलमान बेग इदरीसी को प्रचार मंत्री बनाया गया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…