संतकबीरनगर में कार, कंटेनर की टक्कर में पांच मरे…
लखनऊ, 15 नंवबर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में कार और कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के दो भाइयों समेत पांच युवकों की मौत हो गई।
शनिवार की रात दो बजे ये हादसा हुआ।इसमें दो युवक विदेश से कमाकर अपने घर आ रहे थे जबकि गांव के तीन युवक लखनऊ एयरपोर्ट से दोनो को लेकर गांव आ रहे थे।राज्य पुलिस मुख्यालय से आज यहां मिली सूचना के अनुसार देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र के करमहा गांव का अमजद अली सऊदी अरब में नौकरी करता था।
उसके दो बड़े भाई भी सऊदी में ही रहते हैं।अमजद कुशीनगर के निवासी अरमान के साथ शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से वापस आया।उसका छोटा भाई अफजल उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट गया था।उसके साथ गांव का ही रियाज और आस मोहम्मद भी था।शनिवार देर रात करीब दो बजे खलीलाबाद में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और उसे पार करते हुए सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई।दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए।चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके शवों को बाहर निकाला।अरमान जीवित था।उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया।उसी ने पुलिस को बाकी युवकों के घर का नंबर बताया।कुछ ही समय बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…