*जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार जी को जन्मदिन मुबारक हो।*

*जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार जी को जन्मदिन मुबारक हो।*

 

( प्रयागराज )जिंदगी से चुरा लू गम सारे तुम्हारे, खुशियों से भर दूं दामन तुम्हारा, हर साल यूं ही मनाते रहो तुम जन्मदिन,
बस यही है इरादा हमारा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप आए तो रोशन हुआ सवेरा,
आप मुस्कुराए तो खिले फूल,
हम क्या दुआ दे आपको,
आप तो खुद ही दुआ हो,
जन्मदिन की बधाई हो!!
*जन अधिकार पार्टी* के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र मौर्या जी का जन्म 14 नवंबर 1992 में प्रयागराज के एक छोटे से गांव में एक गरीब परिवार में हुआ है लेकिन आज गरीबों के मसीहा और समाजसेवी हैं ।हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों के बारे में ही सोचते रहते हैं। आज उनका जन्मदिन है । जो कि हम सभी लोग नागेंद्र मौर्य जी का जन्मदिन मना रहे हैं । बता दें कि नागेंद्र मौर्य जी का जन्म 14 नवंबर 1992 को हुआ है। 14 नवंबर को ही पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का भी जन्म हुआ था जो कि बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता है इसलिए नागेंद्र जी प्रत्येक वर्ष अपना जन्मदिन किसी न किसी विद्यालय में बच्चों के साथ मनाते हैं लेकिन कोरोना महामारी जैसी भयावह बीमारी की वजह से सारे विद्यालय बंद चल रहे हैं इसलिए उन्होंने इस वर्ष अपना जन्मदिन सम्राट हर्षवर्धन बौद्ध विहार अरैल प्रयागराज में जाकर हजारों दीप जलाकर अपना जन्मदिन मनाया नागेंद्र मौर्या जी गरीबों के हित के लिए बार-बार आंदोलन पर आंदोलन करते रहते हैं । उनका कहना है कि कोई भी गरीब आदमी परेशान ना रहे । गरीबों की परेशानी व समस्या सुनते हैं तो सबसे पहले नागेंद्र मौर्य आगे आते हैं । उनका कहना है, कि हम भी एक गरीब किसान के बेटे हैं । इसलिए हम गरीबों की परेशानी व परिस्थितियां समझते हैं । जहाँ जहाँ गरीबों पर अत्याचार और जुल्म होता है वहां नागेंद्र मौर्या जी उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं । इनका हमेशा से साथ देने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) के जिला अध्यक्ष एवं युवा नेता कैफी सुल्तान जी हमेशा से कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहते हैं।