बम विस्फोट में डिप्टी कमांडर सहित तीन जवान की मौत…
काबुल, 14 नवंबर । अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बल्ख में सड़क किनारे हुये बम विस्फोट में अफगानिस्तान सेना की बॉर्डर ब्रिगेड की तीसरी बटालियन के डिप्टी कमांडर मेजर मोहम्मद नईम पेकर की मौत हो गई है।
अफगानिस्तान सेना की 209वीं कोर के प्रवक्ता हनीफ रिजेई ने यहां शनिवार को डिप्टी कमांडर की मौत के बारे में जानकारी दी। श्री रिजेई के मुताबिक घटना शुक्रवार रात को शोर्टेपा जिले के बाहरी इलाके में हुई। इस विस्फोट में डिप्टी कमांडर के अलावा दो अन्य सैनिकों की भी मौत हुयी है, जबकि एक सैनिक घायल भी हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…