पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 01 अवैध तमन्चा 315 बोर, 02 जीवित ,01 खोखा कारतूस,एक दो पहिया वाहन बरामद…
जनपद मुजफ्फरनगर/थाना मीराप दिनांक 12.11.2020 की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान टूटी पुलिया रामराज मोड़ पर मोेटरसाइकिल सवार बदमाशो की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त नजाकत घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया, मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर ,02 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त नजाकत शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ, बागपत व मुजफ्फरनगर के थानो में चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृृत है ।
इस सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नजाकत निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस ।
2-01 मोटर साइकिल।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…