03 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 35 लाख रू0 कीमत का 01 कुन्तल 90 किलोग्राम अवैध गांजा, पिकअप गाड़ी बरामद…
जनपद हापुड़/थाना सिम्भावली दिनांक 13.11.2020 को थाना सिम्भावली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर किसान डिग्री कालेज के पास से 03 अभियुक्तों 1-सलमान, 2-आसिफ, 3-नौशाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 35 लाख रू0 कीमत का 01 कुन्तल 90 किलोग्राम अवैध गांजा, पिकअप गाड़ी बरामद हुये।
इस संबंध में थाना सिम्भावली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सलमान निवासी मोहल्ला श्यामनगर, थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
2-आसिफ निवासी मोहल्ला सिकन्दरगेट थाना हापुड़नगर जनपद हापुड़।
3-नौशाद निवासी मोहल्ला सिकन्दरगेट थाना हापुड़नगर जनपद हापुड़।
-7-
बरामदगी
1- लगभग 35 लाख रू0 कीमत का 01 कुन्तल 90 किलोग्राम अवैध गांजा।
2-01 पिकअप गाड़ी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…