थूकने से मना किया तो हमलाकर लहूलुहान कर दिया…
हमले में घायल बाकर मेंहदी 👆
घर से पथराव का किए जाने का भी आरोप: तीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज…
लखनऊ। आजकल लोगों में सहनशक्ति वह आपसी भाईचारा लगभग समाप्त होता जा रहा है, लोग बात-बात पर परिचितों व पड़ोसियों पर हाथ छोड़ देते हैं। अगर दबंगों को उनकी गलती पर टोंका जाता है तो भी वे हमला करने, लड़ाई-झगड़ा करने से बाज नहीं आते हैं।
ऐसे ही एक मामले में आज सुबह बाजारखाला थाना क्षेत्र की टिकैतगंज चौकी के अंतर्गत मेंहदीगंज-भवानीगंज कर्बला में रहने वाले बाकर मेंहदी ने जब घर से बाहर निकल रहे थे तो उन्होने मो० सलमान “जूनियर” एवं जब्बार हुसैन “सीनियर” को थूकने पर टोंक दिया, जिस पर उन लोगों ने उन पर लकड़ी के डस्टर वह डंडे से हमल कर दिया जिससे उनके मुंह व नाक में काफी चोट आ गई तथा खून निकलने लगा। यही नहीं पुलिस में दिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के पिता सरवर हुसैन ने घर से पथराव भी किया तथा जान से मारने की धमकी दी गई।
बाकर मेंहदी के डाक्टरी परीक्षण के उपरांत बाजारखाला पुलिस ने कई धाराओं में तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,