सरकार का दिवाली तोहफा, एक और राहत पैकेज का ऐलान…

सरकार का दिवाली तोहफा, एक और राहत पैकेज का ऐलान…

सरकार आज एक और राहत पैकेज का ऐलान कर रही है,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं,

1. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का ऐलान किया गया
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 31 मार्च 2019 तक लागू की गई थी इसमें कुल मिलाकर 8300 करोड़ रुपये के फायदे दिए 1 लाख 52 हजार संस्थाओं को मिले।अब सरकार नई योजना लागू कर रही है,जिसका नाम आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को लागू किया जा रहा है. स्कीम के तहत लोगों को EPFO से जोड़ा जाएगा।जो पहले EPFO में रजिस्टर्ड नहीं थे,अगर वो जुड़ते हैं तो उनको फायदा होगा।
1 मार्च 2020-31 सितंबर 2020 के दौरान जिनकी नौकरी चल गई और 1 अक्टूबर के बाद उन्हें नौकरी मिली,वो इस स्कीम में शामिल होंगे। 1 अक्टूबर से ये योजना लागू होगी,2 साल के लिए ये योजना होगी।

रोजगार

– EPFO के अंतर्गत जो रजिस्टर्ड संस्थाएं हैं अगर नए रोजगार देती हैं तो उन्हें फायदा मिल पाएगा
– 50 से कम लोगों वाली संस्थाएं 2 से ज्यादा लोगों को नए रोजगार देती है तो उनको स्कीम का लाभ मिलेगा
– 50 से ज्यादा कर्मचारी वाली संस्था को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 5 से ज्यादा कर्मचारी रखने होंगे
– EPFO में जो नहीं हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा, पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, तभी फायदा मिलेगा।
– ये स्कीम 30 जून 2021 तक लागू रहेगी

– इस योजना में दो कैटेगरी हैं, वो पहली वो कंपनियां जिनमें 1000 से कम कर्मचारी हैं, कर्मचारी के हिस्से का 12 परसेंट और कंपनी का 12 परसेंट केंद्र सरकार योगदान देगी।
– वो कंपनियां जहां 1000 से ज्यादा कर्मचारी हैं सरकार सिर्फ कर्मचारी का 12 परसेंट देगी, ये योजना 2 साल के लिए लागू होगी
– स्कीम का लाभ लेने के लिए आधार के साथ EPFO अकाउंट खुलवाना पड़ेगा
– इस योजना के तहत लगभग 95 परसेंट संस्थाएं इसमें कवर हो जाएंगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…