बद्री ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक को जमीन विवाद में मारी गई गोली…!
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर 👆
पिता ने सगे भाई सहित तीन को नामजद कराया, आरोपी भाई गिरफ्तार…
कार सवार बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया…
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कल देर रात विकाससनगर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों द्वारा बद्री सर्राफ ज्वेलर्स के मालिक अभिषेक कैसरवानी को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने घायल अभिषेक केसरवानी के ताऊ आरोपी अष्टभुजा पाठक को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के अनुसार इस मामले में अभिषेक के पिता ने देर रात अपने सगे भाई अष्टभुजा पाठक व दो अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। अभिषेक के दाहिने कंधे के नीचे गोली लगी है, ट्रामा में भर्ती अभिषेक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं हैं।
बताते चलें कि कार सवार बदमाशों ने कल रात अभिषेक केसरवानी को उस समय गोली मार दी थी, जब वे अपनी दुकान बंद करके पत्नी के साथ कार से घर जा रहे थे। गोलीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर कमिश्नर सुजीत पांडेय, डीसीपी उत्तरी शालिनी सिंह, एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट, फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ थाने की फ़ोर्स पहुंच गई थी। (12 नवंबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,