अवैध खनन ओवरलोडिंग पर एसएसपी के सख्त निर्देश…
टास्कफोर्स द्वारा चलाया जा रहा सख्ती से चेकिंग अभियान…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिले मे अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर पूर्णतः से अंकुश लगाने के लिए इटावा एसएसपी के निर्देश पर टास्कफोर्स द्वारा चलाया जा रहा विषेश चेकिंग अभियान। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा स्थित उदी बार्डर, पुलिस पिकेट पर मध्यप्रदेश की तरफ से आनेवाले अवैध खनन ओवरलोड परिवाहन को लेकर मंगलवार की बीती रात संयुक्त टास्कफोर्स द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। वही सुबह होने पर पुलिस पिकेट पर पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम यादव के साथ उदी चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह द्वारा अवैध खनन ओवरलोड परिवाहनो को चेक किया गया। साथ आगामी त्योहारों को लेकर अवैध शराब, अवैध पटाखों, मादक पदार्थ जैसी आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर बसों आदि को चेक किया गया। जानकारी के मुताबिक उदी बार्डर से भारी संख्या में निकलने वाले मौरम भरे ट्रक अब उदी बार्डर को छोडकर अब कानपुर हाइवे पर दौड रहे है, वही चेकिंग के दौरान बढपुरा थाना प्रभारी से बात करने उन्होंने बताया बार्डर पर चौबीसों घंटे सख्त चेकिंग के चलते रोजाना भारी संख्या मे निकलने वाले गिट्टी मौरम के परिवाहन की संख्या अब न के बराबर हो गई है। और अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर पूर्णतः से अंकुश लगता दिखाई दे रहा है। वही आगामी त्योहारों को लेकर विषेश चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इधर थाना बकेवर क्षेत्र के वहेडा ओवरब्रिज के पास कानपुर हाइवे पर भारी संख्या में निकलने वाले अवैध ओवरलोडिंग मौरम भरे वाहनों को लेकर महेबा चौकी प्रभारी नितेंद्र कुमार वशिष्ठ ने पुलिस फोर्स के साथ हाइवे पर नाकाबंदी करके अवैध खनन व ओवरलोड चेकिंग अभियान चलाते हुए, चौकी प्रभारी द्वारा दो ट्रको पर ओवरलोड की आशंका जताते हुए थाना बकेवर पर खडा कराया गया जिनपर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच करके कार्रवाई की जायेगी।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…