*946 करोड़ रूपये बैंक धोखाधड़ी :*
*सीबीआई ने एजीगो के प्रवर्तकों के खिलाफ तलाशी ली*
*नई दिल्ली, नवंबर।* केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एजीगो वन ट्रैवल एंड टूर्स के खिलाफ यस बैंक में 946 करोड़ रूपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में मुम्बई में आठ स्थानों की तलाशी ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार एजेंसी ने हाल ही में कंपनी के प्रवर्तकों एवं निदेशकों के परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने ऋण की राशि की कथित हेराफेरी को लेकर कंपनी के प्रवर्तकों–अजय अजीत पीटर और उर्षिला केरकर तथा निदेशकों– नीलू सिंह, अरूप सेन, मनीषा अमरापुरकर, पेसी पटेल और कार्तिक वेंकटरमण के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस कंपनी का गठन 2006 में किया था और वह भारत में टिकट बुकिंग, छुट्टी एवं होटल पैकेज एवं परिवहन सुविधाओं जैसी यात्रा सेवाएं दे रही थी। उसने 2017 में यस बैंक से 650 करोड़ रूपये ऋण लिया था जो अगले साल बढ़कर 1015 करोड़ रूपये हो गया। बैंक ने पहले मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करायी थी। सीबीआई ने कहा, ‘‘लेकिन उसे वापस ले लिया गया क्योंकि बैंक ने सीबीआई में शिकायत करने का निर्णय लिया है और उसकी वजह थी कि कॉक्स एंड किंग्स लिमिटेड की धोखाधड़ी के मामले में एसबीआई द्वारा सीबीआई में शिकायत दर्ज करायी जा रही थी।’’