भारतीय श्रमिकों को सऊदी अरब ने दिया दिवाली गिफ्ट…
‘कफाला प्रणाली’ खत्म…
सऊदी अरब ने कामगारों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए विवादास्पद ‘कफाला प्रणाली’ को समाप्त कर दिया है।मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की,नई व्यवस्था मार्च 2021 से अमल में आ जाएगी।अब सऊदी अरब में काम करने वाले मजदूरों को अनुबंध खत्म कर नौकरी बदलने की इजाजत होगी,उन्होंने मजबूरी में कम वेतन पर काम नहीं करना होगा।
जल्द लागू होंगे सुधार
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सरकार उन सभी प्रतिबंधों को हटाने जा रही है,जिनकी वजह से प्रवासी श्रमिकों को कम वेतन पर भी अपने नियोक्ता के साथ अनुबंध में बंधे रहना पड़ता था।नए श्रम सुधार सुधार मार्च 2021 में लागू होंगे,बता दें कि सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं,ऐसे में यह खबर उनके लिए ‘दिवाली गिफ्ट’ से कम नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…