*स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर को कार में लिफ्ट देकर लूटा*
*दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी*
*ग्रेटर नोएडा, 04 नवंबर।* परी चौक के समीप कार सवार बदमाशों ने मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर को कार में लिफ्ट देकर बंधक बना लिया और मारपीट कर 33 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। बदमाश पीड़ित को मेट्रो डिपो स्टेशन के समीप छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, जाते समय बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल वापस दे गए। करीब चार घंटे बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
देवेंद्र सिंह चौहान फिरोजाबाद सीएमओ ऑफिस में हेल्थ सुपरवाइजर हैं। उनके भाई सत्येंद्र सिंह चौहान दादरी के सरकारी अस्पताल के हेल्थ विभाग में कार्यरत हैं। देवेंद्र सिंह मंगलवार को अपने भाई सत्येंद्र सिंह के पास दादरी आ रहे थे। देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह परी चौक के पास बस से उतरे तो पहले से वहां एक कार खड़ी थी जिसमें तीन लोग बैठे थे।
कार चालक ने देवेंद्र सिंह से पूछा कहां जाओगे। देवेंद्र सिंह ने सूरजपुर जाने के लिए कहा। कार चालक ने सूरजपुर जाने की बात कहकर उन्हें बैठा लिया। कुछ दूर आगे चलते ही कार सवार बदमाशों ने देवेंद्र सिंह को बंधक बना लिया। उन्होंने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब में रखे 33 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश पीड़ित को मेट्रो डिपो स्टेशन के समीप छोड़कर फरार हो गए। हालांकि, जाते समय बदमाश पीड़ित का मोबाइल वापस दे गए।
*दो थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी*
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने पुलिस को घटनाक्रम बताया तो सूरजपुर थाना पुलिस पीड़ित को नॉलेज पार्क थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस को सूचना दी गई। नॉलेज पार्क थाना पुलिस घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के बताने लगी। करीब 4 घंटे बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
*भांजे की शादी के लिए खरीदारी करने आए थे*
देवेंद्र सिंह ने बताया कि इसी महीने उनके भांजे की शादी है। शादी की खरीदारी करने के लिए उन्हें अपने भाई सत्येंद्र के साथ दिल्ली जाना था। लेकिन बदमाश खरीदारी के लिए जेब में रखे पैसे लूट कर ले गए। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस परी चौक और मेट्रो डिपो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
*परी चौक के आसपास बदमाश सक्रिय*
परी चौक पर लोगों की दिनभर काफी भीड़भाड़ रहती है। इसके चलते लुटेरे और ठग यहां सक्रिय रहते हैं। बदमाश मौका पाते ही लूट या ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। परी चौक पर लूटपाट और ठगी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
पीड़ित के साथ कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात की है। इस संबंध में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है।
*-राजेश कुमार सिंह, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा*