आयकर विभाग को भेजी जाएगी अवैध तरीके से पैसे कमाने वालों की सूची…
फरीदाबाद। नशीले पदार्थों की तस्करी, जबरन वसूली, जमाखोरी और पानी का अवैध कारोबार करने वालों की सूची पुलिस आयकर विभाग को भी भेजेगी। अभी तक पुलिस ऐसे मामलों में अपने ही स्तर पर कार्रवाई करती थी। इस बाबत पुलिस उपायुक्त अर्पित जैन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयकर विभाग के सहायक आयुक्त विक्रम गंगवार के साथ बैठक की। अर्पित जैन ने कहा कि जो लोग असामाजिक कार्यों से धन कमाते हैं और सरकार से टैक्स की चोरी भी करते हैं, अब ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने गंगवार से कहा कि ऐसे लोगों की कमाई और संपति की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर सूची आयकर विभाग को सौंपेगा। जिन पर आयकर विभाग द्वारा आर्थिक मामलों से संबंधित छानबीन कर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त गंगवार ने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर समाज के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…