बड़ी खबर… सशस्त्र बदमाशों का कहर,बंधक बना कर छह लोगो के साथ लूट…

बड़ी खबर…

बदमाशों की पिटाई से घायल रास्ता गीर👆

सशस्त्र बदमाशों का कहर,बंधक बना कर छह लोगो के साथ लूट…

विरोध करने पर कुल्हाड़ी,डंडों से हमला,कई लोग गंभीर रूप से घायल…

लखीमपुरखीरी/उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा चंदन चौकी मार्ग पर सुरमा रेलवे क्रासिंग के निकट बीती शाम सशस्त्र डकैतों के गिरोह ने रोड से गुजरने वाले छह लोगों को डंडों,कुल्हाड़ियों से घायल करके जंगल में ले जाकर पेड़ों से बांध कर उनके पास मौजूद रुपये व कीमती सामान लूट कर फरार हो गये।
घटना सोमवार दिन छुपे शाम 6:30 बजे की है जब राहुल अग्रवाल निवासी चंदन चौकी पलिया से किराने का सामान खरीद कर वापस आ रहे थे।
राहुल के अनुसार जैसे ही व सुरमा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा सामने एक व्यक्ति द्वारा हाथ देने पर राहुल ने गाड़ी रोक दी गाड़ी रुकते ही झाड़ियों से एक अन्य व्यक्ति ने निकलकर राहुल के सर पर डंडा मारकर उसे गिरा दिया तथा उसका सामान 7 हजार नगद व सैमसंग मोबाइल निकाल कर उसे पेड़ से बांध दिया।
बदमाश दूसरे शिकार का इंतजार करते रहे इसी के चलते बदमाशों ने मनोज निवासी ढकिया को रोककर उससे मोबाइल फोन व पैसे छीनकर उसे भी बांध दिया।वही दुखीराम निवासी बैरिया को पलिया से लेकर आ रहे उपनेश गुप्ता व दुखीराम को बदमाशों ने बंधक बना लिया और लूटपाट की।उपदेश गुप्ता द्वारा लूटपाट का प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उसके सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

उपनेश गुप्ता द्वारा लूटपाट का विरोध करने व उसके सर में चोट लगने व बहते खून को देखकर डरकर बदमाश मौके से फरार हो गए।जिसके बाद पीछे आ रहे राहगीरों को पीड़ितों ने आपबीती बताई।
कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना चंदन चौकी पहुंचकर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को चंदन चौकी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया,बताते चलें यह मार्ग थारू बाहुल्य क्षेत्र चंदन चौकी को जाने वाला घने जंगलों के बीच से 15 किलोमीटर का एक मात्र मार्ग है और इसके अतिरिक्त कोई अन्य मार्ग पलिया नहीं।
सरे शाम हुई घटना से राहगीरों व क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है वही चंदन चौकी पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जबकि घटना गौरीफंटा चंदनचौकी थाना सीमा क्षेत्र की बताई जा रही है हालांकि घटनास्थल से थाना चंदनचौकी 5 किलोमीटर व गौरीफंटा 25 किलोमीटर होना बताया जा रहा है।

पत्रकार देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट…