लूट की घटना का अनावरण, 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार लूट के 30 हजार रूपये नगद, लूट की 02 मोटर साइकिल
लूट के 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद…
जनपद मथुरा/थाना नौहझील दिनांक 02-11-2020 को थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ट्यूबैल सर्विस रोड के पास से 05 शातिर अभियुक्तो 1-नकुल उर्फ मूला, 2. प्रमोद उर्फ लूला, 3. रमेश 4. जीतू उर्फ फिरंगी उर्फ जितेन्द्र, 5.युद्धवीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 30 हजार रूपये नगद, लूट की 02 मोटर साइकिल, लूट के 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुयी।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्व जनपद मथुरा, अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर लूट के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है तथा दिनांक 04.09.2020 को यमुना एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन पर बस कन्डक्टर से अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना नौहझील पर मु0अ0सं0 320/2020 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद माल उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-नकुल उर्फ मूल प्रधान नि0 गौरोला थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
2. प्रमोद उर्फ लूला नि0 गौरोला थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
3. रमेश नि0 गौरोला थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
4. जीतू उर्फ फिरंगी उर्फ जितेन्द्र नि0 संग्रामपुर थाना खैर जनपद अलीगढ़।
5. युद्धवीर नि0 खाजपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा।
बरामदगी-
1-लूट के 30 हजार रूपये नगद।
2-लूट की 02 मोटर साइकिल।
3-लूट के 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…