*बाइक पर लिखे ‘साहाब से पकड़े गए झपटमार*

*बाइक पर लिखे ‘साहाब से पकड़े गए झपटमार*

*नई दिल्ली, नवंबर।* उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाने की पुलिस ने बाइक पर लिखे ‘साहाब और जोकर वाले स्टीकर से दो झपटमारों को धर दबोचा। पकड़े गए झपटमार 19 वर्षीय शाहरुख और 22 वर्षीय आसिफ पुराना मुस्तफाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने इनसे मोबाइल खरीदने वाले 32 वर्षीय साबिर को भी गिरफ्तार किया है।

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि पांच अक्तूबर को गोलकुलपुरी में एक झपटमारी की वारदात हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों में बदमाश कैद मिले, मगर बाइक की आधा नंबर दिखाई दे रहा था। वहीं बाइक के हेड पर ‘साहाब लिखा हुआ था और पीछे लाइट पर जोकर का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस ने करीब तीन हजार बाइकों की जांच की। इस दौरान एक बाइक का नंबर कंफर्म हुआ, जिसका रजिस्ट्रेशन पुराना मुस्तफाबाद में रहने वाले माजिद के नाम पर था। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि उस दिन बाइक उसका छोटा भाई शाहरुख चला रहा था। पता चला कि शाहरुख अपने गांव बुलंदशहर के पास खुर्जा गया हुआ है। पुलिस की टीम उसके गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से झपटमारी का मोबाइल फोन मिला। उसने बताया कि वह आसिफ के साथ मिलकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देर रहा था। झपटमारी के मोबाइल वह पुराना मुस्तफाबाद के रहने वाले साबिर को बेचते थे। पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर उससे 10 और मोबाइल फोन बरामद किए।