यातायात माह का एएसपी ने किया शुभारंभ…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: यातायात के नियमों को लेकर अब पुलिस विभाग लोगों को जागरुक करेगा। एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सड़क पर सुरक्षित चलने के तौर तरीके समझाए जाएंगे। इसका मुख्य मकसद यह है कि लोग सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटनाएं न हो और लोग सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए। इस अभियान को लेकर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने जागरुकता वाहन को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात माह के शुभारंभ के मौके पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने कहा कि यातायात माह का मुख्य उद्देश्य 2030 तक सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान लोगों को रोकना या दंडित करना कानून का उद्देश्य नहीं है बल्कि लोगो को नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है। वहीं एसपी सिटी डा.रामयश सिंह ने कहा कि यदि लोग खुद जागरूक हों जाए तो दंडित करने की जरूरत ही नही। उन्होंने कहा कि कानून लोगो को सड़क हादसों से बचाने के लिये सख्ती करता है। यातायात के नियम कानून को लाभ पहुंचाने के लिये नही बल्कि लोगों की जान की सुरक्षा करने के लिये है। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट लगाकर चले, सीट बेल्ट का उपयोग करे, शराब पीकर वाहन न चलाये, गति पर नियंत्रण रखे, और वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करे। अगर इन 5 सूत्रों का उपयोग जनता अपने रोजमर्रा की जिन्दगी में पिरोह ले तो वह हादसों से बचा रह सकता है। इस मौके पर एआरटीओ ब्रजेश यादव, आरएम रोडवेज, पीटीओ अरविंद कुमार जैसल, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, ट्रेनी सीओ सौरभ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…