*आमिर खान पर बिना मास्क आने का आरोप,*
*विधायक ने दी तहरीर*
*लोनी, 29 अक्टूबर।* क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी को लेकर जारी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने आमिर पर मास्क न पहनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि बुधवार सुबह बालीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिग के लिए ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया था। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया और भीड़ के साथ फोटो खिचवाई, जबकि दिल्ली और मुंबई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है। ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।