*बल्लभगढ़ घटना में अपराधी को मिलनी चाहिए सख्त से सख्त सजा : दीपा शर्मा*
*कुरुक्षेत्र:* बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक लड़की की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सरकार से आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। दीपा शर्मा ने आरोप लगाया कि बल्लभगढ़ में जो हुआ उसमें कांग्रेसका नाम लाया जा रहा है, उसके बारे में मैं कहना चाहूंगी कि सच्चे कांग्रेसी का किसी के साथ कोई जुड़ाव नहीं है। हमारी मांग है कि कोई भी अपराधी हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, कानून को कोई भी ढील नहीं बरतनी चाहिए। चाहे बल्लभगढ़ का मामला हो, पानीपत का मामला हो या किसी अन्य जगह का इन मामलों में तत्परता से कार्यवाही होनी चाहिए। दीपा ने हरियाणा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने प्रदेश सरकार को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हम सबको जब झकजोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरों पर अंगुलियां उठाना इस सरकार का हॉलमार्क बन गया है। कानून व्यवस्था सरकार के काबू में नहीं है। उत्तर प्रदेश का उदाहरण ले लीजिए जब सरकार ही भागीदार हो जाए अपराध को छुपाने के लिए इनके प्रतिनिधि ही संलिप्त हों और सरकार उनको बचाए तो लोगों में क्या संदेश जाएगा।