घर के बाहर किसान का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप…

घर के बाहर किसान का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप…

गांव के बाहर जंगल में कच्चे मकान के बाहर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव की…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अवारी में एक किसान अपने पुराने घर के बाहर मृत पाया गया। उसके जबड़े, गर्दन व सीने पर चोटों के निशान पाए गए। इस पर स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाॅड के जरिये घटना की वजह जानने को जांच में जुटी है।
अवारी निवासी 52 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र रामदेव सिंह खेती-किसानी के साथ निजी ऊंट से लकड़ी आदि की ढुलाई करके परिवार का पालन करते थे। गांव के दक्षिणी दिशा में बीहड़ से लगे पुराने कच्चे मकान पर ऊंट को रखने के साथ उसकी रखवाली के लिए रात को अकेले वहीं पर रहते थे। बुधवार देर शाम पत्नी व पुत्र के साथ खाना खाने के बाद रोजाना की भांति पुराने मकान पर जाने की कहकर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब वह निर्धारित समय पर नाश्ता करने घर नहीं पहुंचे तो पत्नी शशी देवी अपने पुत्र नारायण सिंह के साथ पुराने मकान पर पहुंची तो कैलाश सिंह को खून से लथपथ मृत अवस्था में कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा पाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ जसवंतनगर रमेश चंद के नेतृत्व में थाना बढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक जीवाराम, उदी पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार, एसआई नेम सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मृतक के स्वजनों से पूछताछ के साथ जांच शुरू की गई। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने की कोशिश के साथ ही डॉग स्क्वॉड ने गांव में सर्च किया। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एक कच्चे कमरे में रखी खून के छींटे लगी एक कुल्हाड़ी को संदिग्ध मानते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंपा गया। एएसपी रामयश द्वारा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि हत्या या हादसा दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है। फोरेंसिक जांच के साथ डॉग स्क्वॉड ने भी सर्च किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…