एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ो रू0 की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर करोड़ो रू0 की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…

कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माॅडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद बरामद
दिनांक 28.10.2020 गौतमबुद्वनगर साईबर क्राइम टीम द्वारा सूचना के आधार पर कासा ग्रान्ड सोसाइटी सेक्टर आई-5 ग्रेटर नोएडा के पास से 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकाल लेते है। उक्त के संबंध में कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर 13 अभियोग पंजीकृत है। इस संबंध में गौतमबुद्वनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ओमोन बेन्सन ओगबीडे निवासी लागोस नाईजीरिया। हालपता-फ्लैट नं0 ए-502 स्टैलर माई सिटी होम्स ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर गौतमबुद्वनगर।
2-जोनसन उसरो निवासी केन्या। हालपता फ्लैट नं0 ए-1205 कासा ग्रान्ड सेक्टर आई-5 ग्रेटर नोएडा।
बरामदगी
1-96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, 02 कार्ड क्लोनिंग माडयूल, 02 लैपटाप, 07 मोबाइल फोन, 02 पिनहोल कैमरा, 03 पिनहोल कैमरा बैटरी, 01 डेटाकार्ड, 02 पेनड्राइव, 01 मेमोरी कार्ड, 17 सीट डेबिट कार्ड का डाटा, इलेक्ट्रानिक उपकरण व 10,000 रू0 नगद।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…