अराजक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने कि की कोशिश, शिवलिंग उखाड़ गंदे नाले में फेका…
तुर्कपट्टी पुलिस की सुझ बुझ बड़ी घटना घटित होने से टला…
राजापाकड़/कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के टोला बरवा मटिहरवा में सोमवार को सुबह सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।अराजकतत्वों ने रविवार की रात उक्त टोला के शिवमन्दिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर बगल में स्थित गंदा पानी वाले गड्ढा में फेंक दिया था। तनाव की सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।उग्र माहौल को देखते हुए पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया। बुद्धिजीवी ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण कर शिवलिंग को पुन: स्थापित कराया गया। पुलिस ने अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने।
सनद रहें कि उक्त टोला के बीचोबीच से होकर गुजरने वाली पिच सड़क के किनारे पुराना मंदिर मौजूद है। मंदिर के आस पास दलित व मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं। सोमवार की सुबह पूजा करने पहुंची महिलाएं चबूतरे पर शिवलिंग को न पाकर हतप्रभ रह गईं। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण जुटने लगे। लोग शिवलिंग की तलाश में जुट गए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचित कर दिया। किसी ग्रामीण की सूचना पर एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एचसीपी पदुमनाथ सिंह, जयप्रकाश, कांस्टेबिल दिनेश यादव, एसके मौर्य, जितेंद्र यादव, अशोक यादव, प्रदीप, संजय कुमार, अविना, महिला कांस्टेबिल मंजू गोंड आदि फोर्स मौके पर पहुंच गई। लोगों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। इसी बीच शिवलिंग को गड्ढे किनारे पाकर युवक उसे मंदिर ले आए। पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई। प्रधान बैरिस्टर प्रसाद, मुन्नीलाल गोंड, राजेश शाही, एडवोकेट धर्मवीर भारती, जितेंद्र गुप्ता, पूर्व बीडीसी नंदकिशोर कुशवाहा, पत्रकार हारुन अंसारी, रामसकल यादव, मृत्युंजय पांडेय के हस्तक्षेप से ग्रामीण अराजकतत्वों के विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही के आश्वासन पर माने। बालू सीमेंट की मदद से शिवलिंग को चबूतरे पर स्थापित कराया गया। मामले का सकुशल पटाक्षेप होने पर पुलिस राहत की सांस ली। मंदिर परिसर से कूड़ा हटवाया गया और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अराजकतत्वों को चिंहित करने की कोशिश की जा रही है। नाम प्रकाश में आते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मुंशी, ओमप्रकाश गोंड, चंद्रबली गुप्ता, श्यामसुंदर, मंटू गोंड, रामाशीष पासवान, राजेंद्र गोंड, राजेंद्र, रुदल यादव आदि ने मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…