*लूटपाट के दौरान कारोबारी पर चलाई गोली,*
*बाइक सवार को लगी*
*नई दिल्ली, 26 अक्टूबर।* करावल नगर में बदमाश ने लूट का विरोध करने पर एक कारोबारी पर गोली चला दी। कारोबारी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गोली वहां से गुजर रहे बाइक सवार के सिर में लग गई। बदमाश इसका फायदा उठाकर कारोबारी का बैग लेकर भाग निकला। उसमें 15 हजार रुपये नकद व अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़ित 30 वर्षीय सचिन कुमार परिवार के साथ शाहदरा के बलबीर नगर एक्सटेंशन में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक उनकी करावल नगर के जौहरीपुर में मिठाई की दुकान है। रविवार रात को वह दुकान का शटर बंद कर रहे थे। उनके पिता जुगल किशोर बाइक पर थैली रखकर हेलमेट सही कर रहे थे। थैली में 15 हजार रुपये व अन्य सामान रखा था। इसी दौरान एक बदमाश आया और और थैली उठाकर भागने लगा। इस पर सचिन ने शोर मचाया और उनके पिता बदमाश के पीछे दौड़ पड़े। बदमाश ने उन पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद बदमाश आगे बाइक पर बैठे दो साथियों के साथ जाने लगा। जुगल किशोर फिर बदमाश के पीछे दौड़े। इस पर बदमाश ने जुगल किशोर पर गोली चला दी। वह नीचे झुक गए, जिससे वह बच गए। लेकिन गोली वहां से बाइक पर जा रहे सोनू बंसल के कान और सिर को छूते हुए निकल गई। घायल सोनू को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से उसे आरएमएल रेफर कर दिया गया। सोनू दूध सप्लाई का काम करता है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।