शराबी बेटे से अचानक चली गोली से मां की मौत…
पुलिस ने आरोपी को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: इकदिल के कथगवां गांव में शराब के नशे में धुत बेटे ने तमंचे से गोली मारकर मां की हत्या कर दी। रविवार की शाम हुई घटना में बेटे ने शराब के लिए और पैसे की जिद की थी। मां ने इन्कार किया तो इस कदर बौखला गया तमंचे से एक के बाद एक तीन फायर किए। शुरूआती दो फायर मिस होने पर तीसरे फायर में गोली लगी। मां के पेट में गोली आर-पार होने पर गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की तरफ से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने पर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
राम नरायण के मुताबिक उनके पुत्र मुकेश द्वारा घर में ही अपने मित्रों के साथ शराब पी गई थी। शराब पीने के बाद वह घर पर ही था तथा दशहरा होने के कारण गांव में जवारे निकाले जा रहे थे। इसी दौरान पुत्र मुकेश द्वारा अपने तमंचे से फायर किया गया परंतु दो बार फायर नहीं हुआ तथा तीसरी बार तमंचे से फायर हो गया और गोली उनकी पत्नी मालती देवी को लग गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। राम नरायण की इस तहरीर के आधार पर मुकेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कथगवां में एक महिला को उसके पुत्र ने गोली मार दी है। गोली मारे जाने की वजह शराब के लिए पैसे मांगने पर मां द्वारा इन्कार किया जाना बताया गया। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि घटना के बाद से ही इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता द्वारा पुलिस टीम के साथ मुकेश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसको इकदिल हाईवे ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर 315 बोर का तमंचा न बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया। पूछताछ में मुकेश ने घटना करना कबूल किया है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…