नोज़गे की एलुमनाई वर्तिका पांडेय बनी ऑस्ट्रिया में अंतरिक्ष विज्ञान की रिसर्चर…

नोज़गे की एलुमनाई वर्तिका पांडेय बनी ऑस्ट्रिया में अंतरिक्ष विज्ञान की रिसर्चर…

खटीमा उधम सिंह नगर नोज़गे पब्लिक स्कूल ट्विंकल मैम की भूतपूर्व छात्रा वर्तिका पांडेय ने । जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व के विद्यार्थियों के बीच टॉप 2 पोजीशन में अपनी जगह बनाते हुए ऑस्ट्रियन एकडेमी ऑफ साइंस से पीएचडी ऑफर प्राप्त किया है । जिसमे वह पूर्णकालिक सरकारी कर्मी के तौर पर वेतनलाभ लेते हुए अंतरिक्ष विज्ञान पर रिचार्च करेंगी । वर्तिका ने वर्ष 2014 में नोज़गे से इंटरमीडिएट की परीक्षा 92% से उत्तीर्ण की थी , तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से बीएससी(होनेर्स) में भी कॉलेज टॉप किया था एवं विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया, तत्पश्चात एमिटी यूनिवर्सिटी से एमएससी करने के बाद । वर्तिका ने राष्ट्र स्तरीय संस्थाओं में अंतरिक्ष विज्ञान पर इंटर्नशिप करी जिसमे इसरो एवं डीआरडीओ प्रमुख है एवं विश्वभर के सेकड़ो विद्यार्थियों के साथ ऑस्ट्रियन एकेडमी ऑफ साइंस में पीएचडी के लिए आवेदन किया जिसमें लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा, साक्षात्कार एवं कोडिंग परीक्षा को पार करते हुए वर्तिका सम्पूर्ण भारत से एकमात्र छात्रा है जिन्होंने इस उपलब्धि को एक रूसी छात्र के साथ प्राप्त किया एवं अब वह ग्रेज ऑस्ट्रिया की इस एकेडेमी से अन्तरिक्ष विज्ञान में तीन वर्षीय पीएचडी करेंगी । वर्तिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ट्विंकल दत्ता जी ने बताया कि वर्तिका केवल शैक्षिक नही अन्य गतिविधियों जैसे वाद-विवाद, चित्रकला, नाटक, नृत्य, एंकरिंग, कविता लेखन आदि में भी हमेशा शीर्ष पर रहती थी । उन्हें 2014 में मिस नोजगे के खिताब से भी नवाजा गया था । वर्तिका की इस उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उन्होंने वर्तिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी । ज्ञात हो वर्तिका की माता डॉ नीलम पांडेय जी सरकारी शिक्षिका एवं पिता विवेक पांडेय नगर की ईस्टर इंडस्ट्रीज़ में कार्यरत है । विद्यालय की निदेशक डॉ नूपुर सिंह के साथ वर्तिका के शिक्षक डॉ विनय जैन, शैफाली अग्रवाल, अवनीश भटनागर, रंजीत मेहरा एवं समस्त स्टाफ ने वर्तिका को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करी

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…