वरीष्ट पत्रकार दीपक शर्मा को प्रदेश महामंत्री ,और ऐडवोकेट राजेश शर्मा को नगर अध्यक्ष नामित किया गया…
रामनगर न्यूज़:- भारतीय पत्रकार संघ के संरक्षक डॉo बंकिम हलदर की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने होटल कान्वेंट रॉयल शिवलालपुर में सम्पन्न हुई अहम बैठक में शिरकत कर नए सदस्यों को सदस्यता दिलवाकर टीम का गठन किया और इस दौरान उत्तरांचल संचेतना के सम्पादक दीपक शर्मा को प्रदेश महामंत्री व वरीष्ट पत्रकार एडवोकेट राजेश शर्मा को सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष चुना गया और सलीम अहमद को कार्य कारी नगर अध्यक्ष बनाया गया बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने नए पदाधिकारियों को बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि हमे निडर होकर निष्पक्षता से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना है जल्दी ही सभी सदस्यो को सम्मानित किया जायेगा उन्होने कहा की प्रकाश भटट को प्रदेश की टीम मे रखा जायेगा इस दौरान मीटिंग का संचालन आदिल खान द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के अलावा
संरक्षक सगीर असरफ,अजीम खान ,डॉ बीoके हलडर, जलीस अहमद काजमी, राकेश चौहान, सलीम अहमद, आदिल खान, कलीमुद्दीन , (ऐडवोकेट) राजेश शर्मा,डाoजुनेद अख्तर ,पंकज तिवारी ,संजय मेहता, फरीद कुरैशी, दिलशेर हुसैन,, ओमप्रकाश आर्यवंशी, विरेन्द्र कुमार ,शमशाद अली, मुकेश छिम्मवाल, अजीम ,नेहा आदि उपस्तिथ रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…