पुलिस कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार 04 अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस लूट की 01 मोटरसाइकिल, 01 कार, 09 मोबाइल फोन बरामद…

पुलिस कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार 04 अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस लूट की 01 मोटरसाइकिल, 01 कार, 09 मोबाइल फोन बरामद…

कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर/थाना बिसरख दिनांक 24.10.2020 की सायं थाना बिसरख पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त 1-अंकित 2-शिवा 3-आकाश 4-संजू घायल हो गये, जिन्हे गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंकित नि0 कुड़ीखेड़ा थाना बादलपुर गौतमबुद्वनगर।
2-शिवा नि0 खोदनाखुर्द थाना सूरजपुर गौतमबुद्वनगर।
3-आकाश नि0 कुड़ीखेड़ा थाना बादलपुर गौतमबुद्वनगर।
4-संजू नि0 आकलपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्वनगर।
बरामदगी
1-04 अवैध तमंचा मय खोखा कारतूस।
2-लूट की 01 मोटरसाइकिल, 01 कार व 09 मोबाइल फोन।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…