मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में साल में दो बार अष्टधातु की प्रतिमा लक्ष्मी नारायण स्वरूप महाकाली के दर्शन करवाने की परंपरा…

मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में साल में दो बार अष्टधातु की प्रतिमा लक्ष्मी नारायण स्वरूप महाकाली के दर्शन करवाने की परंपरा…

लखनऊ: चौक स्तिथ मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में नवरात्र की अष्टमी पर शनिवार को देवी मां महागौरी का पूजन किया गया। इस बार कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर में सोशल डिस्टनसिंग के साथ अष्टधातु की प्रतिमा के दर्शन करवाए गए। इसके साथ दुर्गा सप्तशती पाठ कर मानव के मौजूदा सभी संकटों को दूर करने की कामना की गई। भक्तों ने भी मंदिर में सुहाग की वस्तुएं अर्पित कर पूजन किया।

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर के सेवादार रामेन्द्र अवस्थी ने बताया कि हर नवरात्र की अष्टमी पर यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती थी। इस अवसर पर मुंडन आदि संस्कार भी होते थे। कन्या भोग दिया जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग के साथ सभी कार्यो को किया। आचार्य ज्ञानेश तिवारी जी की अगुआई में बड़ी काली जी मंदिर में सूर्यास्त के बाद अष्टमी का महायज्ञ किया गया। इसमें हवन सामग्री के रूप में पालक, गन्ना, अदरक, नींबू, काली मिर्चा अर्पित किया गया। दुर्गा सप्तशती पाठ कर संकटों को दूर करने की कामना की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद मां का लाल रंग के वस्त्र से शृंगार किया गया। परंपरा के अनुरूप सुबह भक्तों के लिए अष्टधातु की प्रतिमा को मंदिर में रखा गया। साल में पड़ने वाले दो नवरात्र की अष्टमी और नवमी पर इनके दर्शन करवाने की परंपरा हैं। इस बार लोगों को मंदिर के फेसबुक पेज पर विडियो के माध्यम से भी दर्शन करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर विधान सभा विधायक डॉ नीरज बोरा, रमेश रस्तोगी, राजा पांडेय,पंडित नमो मिश्रा आदि भक्तो ने माता का पूजन किया।।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट