पोप कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बिशप से वेटिकन में मिले थे…

पोप कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बिशप से वेटिकन में मिले थे…

खबरों में किया गया दावा…

कैनबरा (आस्ट्रेलिया), 23अक्टूबर वेटिकन के एक दूत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पोप फ्रांसिस को भी इसकी चपेट में आने को लेकर आगाह किया गया है। आस्ट्रेलियाई मीडिया में शुक्रवार को आई खबर में यह कहा गया है। नाइन न्यूज की खबर के मुताबिक आस्ट्रेलिया में पोप के दूत एवं आर्चबिशप एडोल्फो टीटो यलाना ने छह अक्टूबर को वेटिकन में पोप से मुलाकात की थी। इसके दो हफ्ते बाद आर्चबिशप के आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा है कि नौ अक्टूबर को सिडनी पहुंचे पोप के एक दूत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, उन्होंने दूत की पहचान का खुलासा नहीं किया। आस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि देश की राजधानी कैनबरा में पृथक वास में रहना शुरू करने के 10 दिनों के बाद एक दूत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘सभी संबद्ध अंतरराष्ट्रीय पक्षों को इस बाबत सूचना दे दी गई है।’’हालांकि, वेटिकन ने इस विषय पर अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…