एप डाउनलोड कराकर खाते से निकाले 68 हजार 298 रुपये…

एप डाउनलोड कराकर खाते से निकाले 68 हजार 298 रुपये…

नोएडा, 23 अक्टूबर। सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने एक एप डाउनलोड कराकर 68 हजार 298 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।

सेक्टर-12 में रहने वाले सत्येंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीते दिन उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ कि उनका डेबिट कार्ड ब्लाक हो जाएगा। अगर वह चाहते हैं कि डेबिट कार्ड ब्लाक न हो तो उन्हें एक एप डाउनलोड करना होगा। आरोपित द्वारा भेजे गए लिक के माध्यम से एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से दो बार में 48318 व 19980 रुपये निकाल लिए गए। खाते से रुपये निकलने का एसएमएस प्राप्त होने के बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करके डेबिट कार्ड ब्लाक कराया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…