प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को देखते हुए योगी सरकार द्वारा मिशन सेवा शक्ति की शुरुआत…
ऊँचाहार-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को देखते हुए योगी सरकार द्वारा मिशन सेवा शक्ति की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत थानों व कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई है ताकि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सुगमता हो।शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूरे प्रदेश के थानों व कोतवाली में बने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है।
वहीं इसी क्रम में ऊँचाहार कोतवाली परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत हो गई है वहीं इस दौरान बीजेपी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल भी कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी के साथ महिला हेल्प डेस्क में मौजूद महिला शिकायतकर्ताओं से जानकारी हासिल की और सरकार के इस कदम को सराहा।
वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा महिलाओं के साथ हो रहे अपराध व उत्पीड़न पर नियंत्रण मिल सकेगा ।
इस दौरान अजय सिंह राठौर, आरक्षी सुनील वर्मा, महिला आरक्षी मनु सिंह, अतुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…