बाहरी दुश्मनों से ज्यादा खतरनाक हैं देश के अंदर…
पल रहे दुश्मन – पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ…
पाक अधिकृत कश्मीर भी जल्द होगा भारत में शामिल- कैप्टन सिकंदर रिजवी…
“केसरिया हिंदू वाहिनी” का अगला सम्मेलन भोपाल में…
लखनऊ। केसरिया हिन्दू वाहिनी के सौजन्य से लखनऊ में गुरुवार को आयोजित ट्रस्ट इंडिया फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में देश के प्रखर वक्ता, राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जमकर देश के दुश्मनों पर बरसे। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।लखनऊ के सहकारिता भवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक डॉ. (कैप्टन) सिकंदर रिजवी ने भी ऐसे दुश्मनों को खुले आम सजा देने की बात को दुहराया। उन्होने कहा कि गिलगित, बाल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर भारत के अंदर बहुत जल्द शामिल होगा ।
धारा 370 और 35(A) के लिए सबसे पहले आवाज उठाने वाले इन दोनों वक्ताओं का स्वागत केसरिया हिंदू वाहिनी के संस्थापक अतुल मिश्रा ‘लकी’ एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के द्वारा अमौसी एयरपोर्ट पर पूरे धूमधाम से किया गया। आपकों बताते चलें कि “केसरिया हिन्दू वाहिनी” देश के 26 राज्यों में कार्यरत एक गैराजनीतिक संस्था है, जिसमे 2.5 लाख के करीब पदाधिकारी हैं। केसरिया परिवार के द्वारा अखण्ड भारत के निर्माण, रक्तदान, रोटी बैंक, वृक्षारोपण, वृद्धाश्रम, गौशाला, गुरुकुल निर्माण, सैनिक प्रशिक्षण, योग, संस्कृत और देवालयों इत्यादि पर कार्य किया जा रहा है। “केसरिया हिन्दू वाहिनी” के संस्थापक अतुल मिश्रा लकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वाहिनी के द्वारा अब देश के हर हिस्से में वीर सावरकर को भारत रत्न का सम्मान देने की मुहिम छेड़ी जाएगी, इसके अतिरिक्त देश में इस समय की सरकार अखण्ड भारत के निर्माण मे जो भी कदम उठाएगी वाहिनी पूरी तरह से उसमे पूरा सहयोग करेगी।
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुरेखा सक्सेना, राष्ट्रीय प्रचारक संत प्रकोष्ठ बाबा आशुतोषाम्बर, स्कंद जी, महादेव बाबा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंदर राजपूत,राष्ट्रीय सचिव डॉ के के गुप्ता, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, नियुक्ति प्रमुख रोहित मिश्रा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय मिश्रा सम्राट, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राजीव सरूप, आनंद सक्सेना, वैभव मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, नीरज सिंह, बबिता अग्रवाल,मीना अग्रवाल इत्यादि पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज़वल्लित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कैप्टन सिकन्दर रिजवी द्वारा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा मृत्युंजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमो का पूरी तरह से पालन किया गया तथा फिजिकल डिस्टनसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। कार्यक्रम में सरकारी गाडलाइन के अनुरूप मात्र 100 लोग शामिल हुए।कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था एक्सोटिक एंटरटेनमेंट की अध्यक्षा कल्पना के द्वारा की गई। केसरिया परिवार की उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्षा बबिता अग्रवाल को महिला सशक्तिकरण के लिए एवं बाबा आशुतोषमवर को धर्म प्रचार के लिए मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा सुरेखा सक्सेना ने पत्रकारो से मुखातिब होते हुए बताया कि केसरिया हिन्दू वाहिनी वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने के लिए कोशिश करेगी। जिसके लिए हर जिले में केसरिया हिन्दू वाहिनी और ट्रस्ट इंडिया फाउंडेशन संयुक्त प्रयास शुरू करेगी, जिसका अगला पड़ाव भोपाल में 29 नवंबर को होगा। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं डॉ कैप्टन सिकंदर रिजवी के द्वारा केसरिया हिन्दू वाहिनी के लिए पूर्ण सहयोग के आश्वासन का भरोषा दिलाया गया और भविष्य में हर राज्य में एक गोष्ठी में सम्मिलित होकर सभी जगह से अखण्ड भारत के सपने को पूर्ण करने का प्रयास शुरू करने में मदद का भी आश्वासन मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया। (23 अक्तूबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा रिपोर्ट, , ,