21 पिस्टल के साथ का हथियार तस्कर गिरफ्तार….
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की तस्करी में राजस्थान के भरतपुर के कुख्यात हथियार तस्कर साजिद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 21 अर्धस्वचालित पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। वह तस्करी में गत चार वर्ष से सक्रिय था। पुलिस ने आरोपित पर आर्म्स एक्ट की संशोधित धारा 25/8 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर संजय गुप्ता और राजेश कुमार की टीम ने शास्त्री पार्क इलाके से तस्कर को हथियार की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि तस्कर लंबे समय से हथियार तस्करी कर रहा है। इससे पहले भी स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी थी। वह मध्य प्रदेश के धार से आठ हजार में खरीदी गई पिस्टल को बदमाशों को 25 हजार रुपये में बेच देता था। तस्कर पहले ढाबा चलाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्करों से हुई थी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…