गैंगस्टर अपराधी की सम्पत्ति हुई कुर्क…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में इकदिल पुलिस ने हत्या जैसे संगीन अपराध कारित करने वाले व गैंगस्टर अपराधी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त की 70 हजार रू. व बाइक की सम्पत्ति की कुर्की की गई।
एक अगस्त को प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता द्वारा अपराध कारित के अभ्यस्थ अपराधी होने व गैंग लीडर अपने गैंग के साथ मिलकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अवैध शस्त्रों से लेस होकर हत्या जैसे जघन्य अपराध करने के अपराधी होने के कारण 4 अभियुक्तों के विरूद्व के बाद नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पंजीकृत किये गये अभियुक्त में नामित अभियुक्त अनुज भदौरिया पुत्र रवि सिंह भदौरिया नि. ग्राम रितौर थाना इकदिल पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके अर्जित की सम्पत्ति के विरूद्व कार्यवाही के लिए प्रभारी निरीक्षक ने अभियुक्त के विरूद्व अन्तर्गत धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की कार्यवाही की स्वीकृती हेतु आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। जिलाधिकारी ने अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की के लिए 26 सितम्बर को आदेश निर्गत किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके व अवैध रूप संपत्ति अर्जित करके खरीदी गयी मोटर साइकिल यूपी 75एसी-9461 को जब्त कर अग्रिम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…