परमिशन होने के बाबजूद भी किसानों पर जबरन गोतस्करी का मुकदमा दर्ज…
भारतीय किसान यूनियन भानु ने मथुरा थाना हाईवे पर दिया धरना…
मथुरा। थाना हाईवे के एटीवी नगर से कुछ व्यक्तियों के कहने पर इलाका पुलिस ने दो किसानों को जबरन गौ तस्कर बताकर हवालात में बन्द कर दिया। जब भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की रिहाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया तो इलाका पुलिस को किसानों छोड़ना पड़ा। बल्देव ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा किसानों की समस्याओं व आवारा गोवंश को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसके बाद कि एसडीएम और बीडीओ बलदेव ने आवारा गोवंश से निजात दिलाने के लिए उन्हें गौशाला में भिजवाने का आश्वासन दिया था। प्रशासनिक अधिकारियों की परमिशन पर सोमवार को किसान गोवंश को राल गौशाला में छोड़ने के लिए आ रहे थे। तभी थाना हाइवे के अंतर्गत एटीवी के पास देशबंधु उपाध्याय एडवोकेट निवासी फालनगंज वृंदावन गेट कोतवाली मथुरा अपने लगभग 50 अन्य लोगों को लेकर आया और गोवंश से लदी गाड़ी को रुकवा लिया। तथा गोरक्षा के नाम पर जमकर बबाल काटा। किसानों ने देशबंधु को प्रशासनिक अनुमति भी दिखाई। लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और किसानों को पुलिस के हवाले करते हुए गोवंश को हाईवे पर ही छोड़ दिया। जिसमें कि एक बछड़े की मौत भी हो गई। थाना हाईवे पुलिस ने भी एक तरफा कार्यवाही करते हुए किसानों के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। जब भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं को प्रकरण का पता चला तो उन्होंने मंगलवार के दिन थाना हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद कि पुलिस को किसानों को छोड़ना पड़ा। इसके साथ ही किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने देशबंधु व उसके अन्य साथियों के खिलाफ गौ रक्षा के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को लेकर थाना हाईवे ने मुकदमा पंजीकृत कराया। हरेश ठेनुआ (राष्ट्रीय प्रवक्ता), रामवीर सिंह तोमर प्रदेश महासचिव, रमेश सिकरवार प्रदेश सचिव, देवेंद्र पहलवान जिला अध्यक्ष, महेंद्र राजपूत, अजय सिकरवार, जगदीश रावत, अमित शर्मा, गुजिया, यशपाल सैनी आदि धरना में उपस्थित रहे।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…