*प्रशासन की बड़ी कार्रवाई*

*प्रशासन की बड़ी कार्रवाई*

*प्रदूषण फैला रहीं 42 अवैध फैक्टरी जमींदोज*

*टीम के आने की खबर के साथ ही फैक्टरी मालिक,*

*कर्मचारी और मजदूर फैक्टरियों को छोड़कर भागे*

 

*लोनी, 17 अक्टूबर।* ग्रैप लागू होने के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासन ने लोनी में बड़ी कार्रवाई की। अमित विहार कॉलोनी में अवैध रूप से चल रही भारी प्रदूषण उत्सर्जन करने वाली 42 फैक्टरियों को ध्वस्त किया। इसके अलावा बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र में नाले बनाने के लिए खोदी गई मिट्टी को सड़क पर डालने पर नगर निगम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम के नेतृत्व में लोनी बॉर्डर थाने की अमित विहार कॉलोनी में छापेमारी की। यहां रांगा, पीतल, एल्युमिनियम, तांबा आदि गलाने की 42 फैक्टरियां अवैध रूप से चलती मिलीं। टीम के आने की खबर के साथ ही फैक्टरी मालिक, कर्मचारी और मजदूर फैक्टरियों को छोड़कर भाग गए। टीम को मौके से भारी मात्रा में कोयला, स्क्रैब और रबर जैसे प्रदूषण फैलाने वाला माल मिला। तीन साल बाद यह पहला मौका है जब प्रशासनिक अमला इतने बड़े स्तर पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। तीन साल पहले भी इसी तरह से करीब तीन सौ फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद फैक्टरियां फिर से शुरू हो गईं।