*आठ साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया, काटा*
*गाज़ियाबाद,17 अक्टूबर।* इंदिरापुरम में शुक्रवार देर रात आठ साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। छात्रा के शरीर पर कुत्तों ने कई जगह से काटा। छात्रा को कुत्तों से बचाकर निजी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। घटना के बाद से छात्रा काफी दहशत में है। इंदिरापुरम की शिप्रा सृष्टि सोसाइटी में रहने वाले शरद सक्सेना के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे उनकी पत्नी बड़ी बेटी दिशा (12) और तनवी (8) के साथ परिसर में टहल रही थी। दिशा तो अपनी मम्मी के साथ चल रही थी जबकि तनवी दोनों के पीछे चल रही थी। टावर से कुछ दूरी पर ही अचानक कुत्तों ने तनवी को घेरकर हमला कर दिया। जिसमें वह नीचे जमीन पर गिर गई। उसका शोर सुनकर गार्ड और लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। सभी ने कुत्तों को वहां से भगाकर तनवी को बचाया। शरद के मुताबिक, लोगों की मदद से तनवी को निजी अस्पताल ले जाकर वहां उसका इलाज कराया। घटना के बाद से वह काफी डर हुई है। उनका दावा है कि करीब छह कुत्तों ने तनवी के कंधे, पैर, जांघ और छाती के पास दांत से गहरे निशान कर दिए हैं। पीएफए की पदाधिकारी सुरभि रावत का दावा है कि सोसायटी में बच्ची पर सिर्फ एक कुत्ते ने हमला किया है। जबकि बाकी कुत्ते उस पर भौंक रहे थे। सूचना मिलने पर कुत्ते को टीकाकरण के लिए गाड़ी को भेजा था। लेकिन वहां से कुत्ता भाग गया था। टीम को भेजकर कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा।