*अभिभावकों ने फीस भरने के लिए मांगी भीख*
*नोएडा, 16 अक्टूबर ।* ऑल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी स्कूलों के पेरेंट्स ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आज स्पाइस चैराहे पर भीख मांग कर अपना विरोध जताया। अभिभावकों का कहना था कि निजी स्कूल उनकी परेशानी को नहीं समझ रहे हैं जिस कारण स्कूलों की फीस भरने के लिए उनके सामने भीख मांगने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना के नेतृत्व में आज सुबह पदाधिकारी एवं अभिभावक नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 पर एकत्रित हुए। यहां से सभी स्पाइस चैराहे पर पहुंचे और सार्वजनिक तौर पर भीख मांग कर निजी स्कूलों के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग, व्यापार ठप्प हो चुके हैं और अधिकतर लोगों की नौकरी कोरोना काल में छूट गई है। इसके बावजूद भी निजी स्कूल अभिभावकों की परेशानी को कतई नहीं समझ रहे हैं। अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस जमा न करने पर अभिभावकों व छात्रों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में एसोसिएशन ने आज सार्वजनिक तौर पर भीख मांग कर निजी स्कूलों के खिलाफ अपना विरोध जताया है। इस अवसर पर अतुल बंधु ,विकास बंसल, के अरुणाचलम, संजय भाटी, राजीव कुमार, रणवीर सिंह, मनीष गुप्ता, बृजेश गुर्जर, सचिन कसाना सहित अन्य लोग मौजूद थे।