अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ तस्कर गिरफ्तार…
गोसाईगंज अवैध तरीके से नशे का व्यापार कर रहे अभियुक्तों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है उसके बावजूद भी अभियुक्तों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है फिर भी जहरीली कच्ची शराब बनाकर समाज में बेच रहे हैं वही राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को किया गिरफ्तार मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा की एक व्यक्ति भट्टी जलाकर नशीली शराब बना रहा है पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को चारों तरफ से घेरकर हिरासत में ले लिया अभियुक्त की पहचान दिलीप कुमार रावत पुत्र श्री राम रावत ग्राम कटरा थाना गोसाईगंज बताया अभियुक्त के पास से कच्ची नशीली शराब करीब 10 लीटर तथा शराब बनाने के उपकरण एक पतीला 1 किलो यूरिया भी बरामद हुए अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक जय सिंह रमेश सिंह राजेश कुमार अंकित यादव मौजूद रहे अभियुक्त को थाने लाकर नियमानुसार आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…