पबजी खेलने से मना किया तो पिता की गर्दन पर किए कई वार…

पबजी खेलने से मना किया तो पिता की गर्दन पर किए कई वार…

फिर खुद की गर्दन काटी…

मेरठ/उत्तर प्रदेश गुरुवार दोपहर खरखौदा थाना क्षेत्र में बेटे को पबजी खेलने से मना करने पर पिता की जान पर बन आई,युवक ने पहले पिता की गर्दन पर चाकू से कई वार किए फिर अपनी गर्दन पर,लहूलुहान हालत में वह गली में पहुंच गया। आसपास के लोगों ने उसे संभालने का प्रयास किया तो उन पर भी हमले की कोशिश की,दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

हाथ-पैर पर भी किया वार

ए-वन कॉलोनी जमनानगर में इरफान स्वजन के साथ रहते हैं,उनके बड़े बेटे आमिर को पबजी खेलने का शौक है।पहले भी इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी।दोपहर आमिर पबजी खेल रहा था।इरफान ने मना किया तो दोनों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई।आमिर घर में रखी छुरी उठा लाया और पिता पर हमला कर दिया,उनके हाथ-पैर और गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद खुद की गर्दन पर भी छुरी के वार किए।
चीख-पुकार के बाद वह गली में पहुंच गया,उसे लहूलुहान स्थिति में देख लोगों ने संभालने का प्रयास किया तो उनपर भी छुरी चलाने का प्रयास किया। घायल पिता पुत्र को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीओ देवेश सिंह ने बताया कि युवक पबजी खेल रहा था। पिता के मना करने पर उसने छुरी से हमला कर दिया। फिर खुद को भी घायल कर लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजन ने बताया कि आमिर को नशे की भी लत है।नशे के कारण वह ज्यादा दिन कहीं काम नहीं कर पाता। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि युवक का नशा मुक्ति और मानसिक बीमारी का भी उपचार चल रहा है।चीन के एप बंद करने के क्रम में पबजी पर भी रोक लगा दी गई थी, लेकिन पूर्व में डाउनलोड इस एप का अब भी बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…