आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी बैठक…

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी बैठक…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश दिनांक 14.10.2020 को देर रात्रि पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी टी0के0 शीबु व पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य की अध्यक्षता में जिला के सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ आगामी त्यौहार नवरात्रि, विजयदशमी/दशहरा, बारावफात आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक की गयी। बैठक में त्यौहारो के दृष्टिगत शासन के गाइड-लाइन के अनुसार होने वाले आयोजनो की कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना व सभी आयोजको को शासन के नियमों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को बताया गया कि सभी लोग क्षेत्र भ्रमण कर ग्राम स्तर पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर वार्ता कर लोगो को जागरुक किया जाय। मादक पदार्थों/अवैध शस्त्रों आदि की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाकर तस्करो के विरुद्ध कार्यावही करने के दिशा-निर्देश दिये गये। तथा वांछित/वारंटियो की गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों को चिन्हित कर गैंगेस्टर आदि की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण कर सतर्क दृष्टि बनाये रखें तथा पैदल गस्त के दौरान व्यापारियों से वार्ता कर दुकानों पर सीसीटीवी लगवाने व सक्रिय रखने तथा भीड़-भाड़ एकत्र न करने, समाजिक दूरी के नियमो का पालन करने, मास्क, ग्लब्स आदि का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया जाय। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, उपजिलाधिकारी भिनगा/जमुनहा/इकौना व क्षेत्राधिकारी नगर/इकौना सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…