01 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 18 लाख रूपये कीमत की स्मैक(हेरोइन) बरामद…

01 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 18 लाख रूपये कीमत की स्मैक(हेरोइन) बरामद…
जनपद शाहजहाॅपुर /थाना कटरा दिनांक 13.10.2020 को सायं थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा कटरा तिलहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नहर पुलिया से एक अभियुक्त आबिद को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 18 लाख रू0 कीमत की 90.20 ग्राम स्मैक(हेरोइन) बरामद हुयी।
इस संबंध में थाना कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
आबिद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहाॅपुर।
बरामदगीः-
90.20ग्राम स्मैक(हेरोइन) कीमत लगभग 18 लाख रू0।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…