*लॉक डाउन तोड़ने वाले 114 गिरफ्तार*
*कोलकाता, 14 अक्टूबर।* राजधानी कोलकाता में महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन के बावजूद बिना वजह घरों से बाहर घूमने-फिरने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। राज्य सरकार ने मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य किया है, बावजूद इसके बिना मास्क के घरों से बाहर निकले 75 लोगों को बुधवार दोपहर 12 बजे तक गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 31 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूम रहे थे। सड़क पर इधर उधर थूकने के आरोप में भी आठ लोगों को हथकड़िया लगी हैं। दरअसल कोलकाता में बिना वजह इधर-उधर थूकने वालों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है। एक गाड़ी का भी चालान काटा गया है।