भरथना विधायक ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी…

भरथना विधायक ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना विधायक सावित्री कठेरिया ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें व शिकायतें सुनी। बुधवार को भरथना स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया को विद्युत ठेका कर्मी जितेन्द्र सिंह पुत्र श्रीचन्द्र नि. नगला रामलाल भरथना ने प्रार्थना पत्र देकर तीन माह का वेतन दिलाये जाने की गुहार लगायी।
जितेन्द्र ने बताया कि वह विद्युत सब स्टेशन भरथना प्रथम पर ठेका लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। विगत माह जुलाई, अगस्त, सितम्बर तीन माह का वेतन नहीं दिया गया। जिसके सम्बन्ध में कई बार विद्युत विभाग व कम्पनी के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी जा चुकी है। इसके बाबजूद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर है। मुहल्ला कल्यान नगर निवासी एडवोकेट अनिल कुमार तिवारी ने गली में खरंजा बनाये जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। एक अन्य अधिवक्ता रविन्द्र सिंह चौहान ने तहसीलदार भरथना की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानान्तरण कराने का मांग पत्र सौंपा। गांव उरेंग निवासी बलवीर सिंह कठेरिया ने महेवा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा उरेंग को आगामी प्रधानी के चुनाव के लिए एससीएसटी श्रेणी में घोषित किये जाने की मांग सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा बिजली, सडक, पानी को लेकर भी लोगों ने समस्याएं रखीं। जिसके शीघ्र समाधान के लिए विधायक ने आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल द्वितीय अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष पंकज दुबे, मनोज गुप्ता, सुधीर कठेरिया, सर्वेश यादव, प्रहलाद यादव आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…