विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल मे कार्यक्रम आयोजित…

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल मे कार्यक्रम आयोजित…

सिद्धार्थनगर ।। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में जिला अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि मानसिक रोगो विभिन्न प्रकार के होते है। कोरोना के इस दौर में लोग बहुत ही परेशान है। कोरोना के संक्रमण पहले की अपेक्षा अब तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर लोगो के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उनमें घबराहट, अवसाद और आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति बढ़ रही है। बीते दिनों में कई लोगो ने आत्महत्या कर ली है। कई लोगो ने कोरोना संक्रमण होने के डर से आत्महत्या कर लिया है। मानसिक रोग वाले व्यक्ति उपचार और परिवार व दोस्तो के प्यार और सहारे की बदौलत सुकून भरा और उपयोगी जीवन जी सकते है। हमे अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सम्मानित किये गये सभी लोगो को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सभी लोगो को एक साथ रहकर कोरोना का मुकाबला करना है। इस अवसर पर कोरोना वायरस के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए सिराजुल, समीर सिंह, डा0 प्रशान्त अस्थाना, मानबहादुर, संतोष श्रीवास्तव, विद्यावती, राजेश, विरेन्द्र को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मान बहादुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सतीश चन्द्र, डा0 आर0बी0राम, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, डा0 ए0के0आजाद, डा0 डी0के0चैधरी, डा0 अनूप यादव, डा0 अनिल दूबे, डा0 आर0पी0 मौर्य, संदीप उपाध्याय, श्रीष श्रीवास्तव, रूपाली यादव, पृथ्वीराज यादव, संतोष कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…