प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…

प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…

सोशल डिस्टेंसिंग मास्क ना होने पर विधानसभा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं पर हुई कार्यवाही…

मोहनलालगंज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत यादव की अगुवाई में विधानसभा लोहिया अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी के नेतृत्व में बिजली पानी सड़क भुखमरी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मोहनलालगंज तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रार्थना पत्र सौंपा वही कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क ना होने के कारण धारा 144 का उल्लंघन करने तथा झुंड बनाकर चलने नारेबाजी बिजली पानी सड़क घूम रहे आवारा पशु बिजली की दरों को वापस ले खराब सड़कों की मरम्मत की मांग करते हुए तहसील परिसर में इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे विधानसभा अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी के नेतृत्व में करीब 30 से 40 कार्यकर्ताओं द्वारा बिना मास्क लगाए नारेबाजी करते रहे जिस के संबंध में 188 / 269 आईपीसी का अपराध के तहत विधानसभा अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी व कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क ना होने का कारण पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे सके जिसके संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी तथा 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्यवाही की गई।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…