गरीब व जरूरतमंद परिवार को मिलेगी सरकारी योजनाओं की मदद…
सोनीपत, 08 अक्टूबर (राजेश आहूजा)। जजपा नेता अमित बिन्दल ने कहा कि सोनीपत शहर के हर गरीब, जरूरतमंद ओर आर्थिक रूप से कमजोर सभी परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुख सुविधाओं को दिलाया जाएगा। उक्त बातें समाज सेवी व जजपा नेता अमित बिन्दल ने जिले की बाबा कॉलोनी व लहराडा आदि स्लम एरिया में गरीब, जरूरतमंद परिवारों से मिलने के बाद कही। आज समाज सेवी अमित बिन्दल जनसेवा विकास अभियान के तहत गरीब परिवार की कॉलोनियों में जाकर वहाँ रहने वाले परिवारों से मुलाकात करके उनकी रहने की हालातो के बारे में जाना ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर प्रकार से मदद करने को कहा। जब अमित बिन्दल को अपनी टीम के माध्यम से पता चला कि बाबा कॉलोनी में राजकली पत्नी स्व. ओमप्रकाश के परिवार में उसके पति देहांत तो कई वर्ष पूर्व हो चुका है। अब एक वर्ष पूर्व ही उसके पुत्र का भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। घर मे अब सिर्फ उसके दो पोते ओर वह बुजुर्ग महिला ही रह गयी है। घर के दोनों ही कमाने वालो का देहांत हो चुका है। तो वह तुरंत उनके घर पे पहुच कर हालात जानकर उन्हें तुरन्त अपनी तरफ से राजकली के परिवार की आर्थिक मदद की ओर ये भी कहा गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से इस गरीब परिवार की आर्थिक सहायता की जाएगी। उसी प्रकार से लहराडा हरिजन बस्ती निवासी बिमला पत्नी जयनारायण की घर की हालत भी बहुत नाजुक होने के कारण जीना दूभर हो रहा है। मात्र लगभग 10 गज जगह में ही अपना गुजर बसर करके ये परिवार अपना जीवन काट रहा है। ना ही कई अलग से शौचालय, न कोई रसोई है। उसी स्थान पर रहना खाना है। जो नरक के समान है। उस परिवार की समस्या को जाना और उस परिवार की भी उसी समय मदद की ओर सरकार से भी गरीब परिवारों के लिए जो भी सुविधाएं दी जाती है वो भी सभी दिलवाई जाएगी। समाज सेवी अमित बिन्दल ने कहा कि उनकी टीम जन सेवक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य हर वार्ड में जाकर ऐसे गरीब लोगों की हालातो को जानकर अमित बिन्दल के द्वारा उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी तथा सरकारी योजनाओं को भी दिलाएगी। अगर कोई भी सम्बंधित अधिकारी सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में लापरवाही करता मिलता है तो उसे भी सरकार की संज्ञान में डाला जायेगो ताकि उस अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही हो सके। इस अवसर पर अजयकांत शास्त्री, सतपाल सिंह राणा, विनोद कुमार, प्रदीप, विनोद देवी, कविता, लक्ष्मी, ओमा, रामभज, छतर सिंह, अनिल, अंकुश, रोहित आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…