पीएम आवास के लिए प्रधान के घर का चक्कर लगा रहे पीड़ित परिवार के लोग व झोपड़ी में रह रहा गरीब परिवार…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश पीएम आवास आज भी गरीबो के लिए दूर का सपना बना हुआ है देश व प्रदेश की सरकार ने भले ही गरीबों की इस जरूरत को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की है।लेकिन आज भी गरीब आवास के लिए जिम्मेदारों के घर के चक्कर लगाकर अपनी झोपड़ी में रहने को विवश है।श्रावस्ती जिले के ब्लॉक जमुनहा के ग्राम पंचायत गजोबरी के मजरा टेपरा गांव की है जहाँ पर फूस के मकान में रह रहे युवक बलीराम अपने परिवार के साथ फूस के मकान में वर्षों से रहता चला आ रहा है एक अदद पक्के मकान के लिए उसने कई बार ग्राम प्रधान से संपर्क कर गुहार लगाई लेकिन उसे ग्राम प्रधान दिलासा देने के बजाय साफ-साफ मना कर दिए इस बार गरीबो के लिए आये पीएम आवास से भी यह गरीब परिवार वंचित रह गया गरीब युवक बलीराम ने बताया कि बरसात के महीने में पूरी रात बच्चो संग जागकर गुजारा करना पड़ता है कई बार सरकारी आवास के लिए प्रधान व सचिव से हाथ जोड़कर विनती भी की है लेकिन अभी तक कुछ हासिल नही हुआ है स्थानीय लोगो की माने तो आवास योजना में ग्राम प्रधान सबसे पहले अपने करीबी लोगों को ही लाभ दिलवाते है उनको गरीब से क्या मतलब है क्योंकि चंद महीनों बाद चुनाव है तो वह अपने ही लोगो को आवास देकर खुश करेंगे अब सवाल यह उठता है कि पीएम आवास झोपड़ी में रह रहे गरीबो के लिए नही है तो फिर इसका असल हकदार कौन है। क्योकि पीएम आवास में जांच के नाम पर अधिकारियों के रजिस्टर में सब कुछ है।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…