अवैध खनन में एक दर्जन ट्रकों पर हुई कार्रवाई…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जसवन्तनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन में एक दर्जन ट्रकों को पकड़कर उन पर कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने खनन अधिकारी के साथ नेशनल हाईवे -दो पर सराय भूपत रेलवे फाटक के पास चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें अवैध खनन कर रहे लगभग डेढ़ दर्जन ट्रकों को पकड़ा गया जिसमें से एक दर्जन ट्रकों पर प्रपत्र पूर्ण न होने के कारण खनन अधिकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से वैधानिक कार्रवाई की जबकि शेष छह ट्रकों के प्रपत्र पूर्ण होने के कारण छोड़ दिया गया। बताते हैं कि इस मार्ग से भी काफी ट्रक चंबल किनारे से इधर-उधर रास्ते से निकलकर फिरोजाबाद मैनपुरी एटा के लिए जाते हैं और यहां से शिकोहाबाद तक हाईवे के रास्ते गुजरते हैं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह रिपोर्ट…